37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: रोहन बोपन्ना-दिविज शरण तीसरे दौर में

मेलबर्न।दिविज शरण ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरूष युगल के तीसरे दौर में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की जबकि रोहन बोपन्ना ने भी अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। शरण और अमेरिका के राम को फैबियो फोगनिनी और मार्सेल ग्रैंनोलर्स की जोड़ी से कड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने दो घंटे और आठ मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 4-6 7-6 (7-4) 6-2 से जीत दर्ज की।शरण दूसरे सेट में थोड़े दबाव में आ गये लेकिन वह नेट में काफी बेहतरीन थे जिसमें उन्होंने कुछ बेहतरीन वाली लगायीं। पिछले वर्ष शरण ने पूरव राजा के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया था। वह 2013 में अमेरिकी ओपन के भी तीसरे दौर में पहुंचे थे।वहीं बोपन्ना और एडुआर्ड रोजर-वेसेलिन की 10वीं वरीय भारतीय-फ्रासिंसी जोड़ी ने भी अगले दौर में जगह सुनिश्चित की, उन्होंने इस दौरान पुर्तगाल के जोआओ सौसा और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर की जोड़ी को 6-2 7-6 से शिकस्त दी। अब उनका सामना क्रोएशिया के माटे पाविच और आस्ट्रिया के ओलिवर माराच की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा जिन्होंने आर्टेम सिटाक और वेसले कूलहोफ को 6-7 6-4 6-4 से मात दी।
तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविक-छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अपने सातवें खिताब के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जोकोविक ने फ्रांस के गेल मोंफिल्स को मात दी। मोंफिल्स ने मैच के शुरुआत में दमदार प्रदर्शन किया और पहले सेट को 6-4 से जीत लिया, लेकिन अधिक तापमान के कारण उन्हें बाकि के तीन सेटों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मोंफिल्स की गलतियों का फायदा उठाते हुए जोकोविक ने दूसरे सेट को 6-3 से जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद उन्होंने शेष दो सेट भी 6-1 और 6-3 से अपने नाम कर तीसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना स्पेन के रामोस-विनोलास से होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles