लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s) मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत लिया लेकिन जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow ) को जिस तरह से स्टंपिंग किया गया है उसको लेकर बहस तेज हो गई है. क्रिकेट दिग्गजों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना है. वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott ) ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है. टेलीग्राफ यूके के साथ बात करते हुए बॉयकॉट ने अपनी राय रखी और ऑस्ट्रेलियाई टीम से सार्वजनिक माफी की मांग रख दी है. अपनी बात रखते हुए बॉयकॉट ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर सोचने की जरूरत है कि उन्होंने यह क्या किया. इसलिए उन्हें लोगों के सामने जाकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. ऐसा करने से लोग इस घटना को पीछे छोड़ पाएंगे और आगे बढ़ पाएंगे. दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेली और ऐसी घटनाएं खेल भावना के लिए अच्छी नहीं हैं.”
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉयकॉट ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पास अब यह सोचने का समय है कि क्या हुआ.. हम सभी आवेश में आकर ग़लतियाँ कर बैठते हैं. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना हाथ ऊपर उठएगी और स्वीकार करेगी कि वे गलत थे.” बॉयकॉट ने इसके अलावा आगे कहा कि, “अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपने तरीके नहीं बदले तो उनकी जीत की चमक फीकी पड़ सकती है.. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट की भावना के खिलाफ काम करती रहेगी तो यह अंततः उनके इतिहास को धूमिल करने जैसा होगा. बेशक जॉनी सुस्त या मूर्ख थे लेकिन एमसीसी ने जो भी नियम बनाए हैं, यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे मानकों को बनाए रखें और खराब रणनीति को स्वीकार करने से बचे.” बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. बेयरस्टो गेंद को डक करने के तुरंत बाद अपनी क्रीज को छोड़ बैठे थे, ऐसे में विकेटकीपर ने मौका पाकर बल्लेबाज तो स्टंप आउट कर दिया था.