21.1 C
New Delhi
Tuesday, March 4, 2025

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11, इन 3 में से 1 खिलाड़ी को मिलेगा मौका

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका तब लगा जब ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट का न होने से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी पर भी असर पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले से पहले यह तय करना होगा जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया जाए या बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जाए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कूपर कोनोली को भले ही ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन फ्रेजर-मैकगर्क ही शॉर्ट के लिए सबसे तार्किक विकल्प हैं। वह एक आक्रामक दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं, जो शुरुआती में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं।

शॉर्ट की जगह 14 के बैटिंग औसत वाले फ्रेजर-मैकगर्क को मौका देने से कप्तान स्टीव स्मिथ को एक स्पिनर की कमी खलेगी। शॉर्ट ने अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में शानदार ऑफ-स्पिन की थी। उन्होंने सात ओवर में काफी कम रन दिए थे। दुबई की पिच उनकी कमी खलेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं। ट्रेविस हेड एक विकल्प हैं, जिनका अभी तक इस टूर्नामेंट में उपयोग नहीं हुआ है। मार्नस लाबुशेन ने लेग स्पिन से इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लिए थे। दोनों ही फ्रंटलाइन स्पिनर एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल का अच्छा सहयोग कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन हार्डी एक अन्य विकल्प हैं। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। वह पिछले साल 2 मैच नंबर 3 पर खेले थे, लेकिन इसके बाद 13 वनडे मैचों में नियमित रूप से नंबर 6-8 पर उतारा गया है। मैच के महत्व को देखते हुए कोनोली का चयन चौंकाने वाला होगा। वह सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं। पिछले महीने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे, लेकिन उनकी बाएं हाथ की स्पिन काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

मैथ्यू शॉर्ट/जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles