नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में शुक्रवार (3 जनवरी) से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम को हर हाल में आखिरी मैच जीतना होगा। भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतती है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी रिटेन कर लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) के रेस में भी बनी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के टीम चाहेगी कि वह मैच जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी बर्थ कंफर्म कर ले। हालांकि, उसके लिए एक दिक्कत की खबर यह है कि मिचेल स्टार्क की पीठ में समस्या है। अगर वह इस दिक्कत से उबरने में असफल रहते हैं तो न चाहते हुए भी पैट कमिंस को प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ सकता है। स्टार्क के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ सकती है।
हेजलवुड के बाद स्टार्क के बाहर होने से पेस अटैक होगा कमजोर
जोश हेजलवुड पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हैं ऐसे में स्टार्क के न होने से ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक कमजोर हो सकता है। झाय रिचर्डसन और सीन एबॉट स्क्वाड का हिस्सा हैं। रिचर्डसन ने 3 मैच खेले हैं, लेकिन वह 3 साल से टेस्ट नहीं खेले हैं। अगर एबॉट को मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू होगा।
मिचेल मार्श के होने पर भी स्टार्क और कमिंस का वर्कलोड बढ़ा
मिचेल मार्श फिटेनस की समस्या के बाद भी भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में खेलते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। इससे स्टार्क और कमिंस का वर्कलोड बढ़ा है। ब्यू वेबस्टर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन वह बेंच पर ही बैठे रहे हैं। स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने हेजलवुड की कमी महसूस नहीं होने दी है। ऐसे में शायद स्टार्क अनफिट होकर भी आखिरी मैच खेल लें।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क/झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम कर सकती है एक बदलाव
सिडनी में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है। शुभमन गिल की वाशिंगटन सुंदर की जगह वापसी हो सकती है। केएल राहुल ओपनिंग करते दिख सकते हैं।