36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अकादमी के खिलाड़ी अविनाश और अभिषेक ने मध्य प्रदेश को दिलाए दो स्वर्ण पदक

64वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स-2019
भोपाल। हरियाणा के रोहतक में 8 से 12 फरवरी 2019 तक खेले जा रहे 64वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं। पहला स्वर्ण पदक अकादमी के खिलाड़ी अभिषेक ठाकुर ने 600 मीटर दौड़ 1ः25.15 सेकेण्ड समय में पूरी अर्जित किया। वहीं अकादमी के ही खिलाड़ी अविनाश कुमार ने लम्बी कूद में लम्बी कूद में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और 6.71 मीटर की छलांग लगाकर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। उल्लेखनीय है कि लम्बी कूद में पिछला राष्ट्रीय रिकार्ड 6.66 मीटर था। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी अविनाश कुमार और अभिषेक ठाकुर द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और दोनो खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने भी स्कूल नेशनल गेम्स में अकादमी के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उक्त दोनों खिलाड़ी एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद के नेतृत्व में स्कूल नेशनल गेम्स में भागीदारी कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles