नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की अगली बैठक अप्रैल में होगी और इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (डब्ल्यूटीसी 2025-27) साइकल के दौरान टीमों को बोनस अंक दिए जाने पर विचार किया जा सकता है। ये बोनस अंक उन टीमों को दी जाएगी जो ओवरसीज में बड़ी जीत दर्ज करेंगे या फिर उन्हें बड़े अंतर से जीत मिलती है।
2025-27 WTC चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा। मौजूदा नियमों के अनुसार सबसे कम अंतर या एक पारी से जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं, टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ होने पर चार अंक मिलते हैं। हालांकि इसमें अब बदलाव हो सकता है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी अब पारी से मिली जीत या 100 रन के बड़े अंतर से मिलने वाली जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।
आईसीसी बड़ी जीत के लिए बोनस अंक देने पर विचार कर रही है साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर जीत के लिए एक्सट्रा अंक दिए जा सकते हैं। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि हां, अगर ऐसा वास्तव में होता है तो यह एक अच्छा कदम है। इससे टीमें परिणाम के लिए और अधिक प्रेरित होंगी और हमें और रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस खिलाड़ी ने कहा कि आईसीसी आपको ओवरसीज में जीत मिलने पर अतिरिक्त अंक देने पर विचार कर रहा है और ये छोटी टीमों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। जब पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था तो यह उनके लिए एक ऐतिहासिक जीत थी क्योंकि बहुत सी टीमें यहां आकर हमें नहीं हरा पाई थीं, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिले। हालांकि घर से बाहर जीतना अपने आप में प्रेरणा देने का काम करता है, लेकिन अब टीमों को इससे एक लाभ मिलेगा और वो होगा एक्स्ट्रा अंक। वैसे वास्तव में ऐसा होता है या नहीं ये देखना होगा। इसके अलावा आईसीसी बोर्ड बैठक में दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर भी विचार किया जा सकता है, जिसका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समर्थन किया है।