25.1 C
New Delhi
Wednesday, December 4, 2024

औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाकी टूर्नामेंट- म.प्र. हाकी अकादमी ने रचा इतिहास

भोपाल,मध्य प्रदेश राज्य हाकी अकादमी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाकी टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए मध्य प्रदेश हाकी अकादमी के खिलाड़ियों ने 4-3 से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। एयर इंडिया की टीम में शामिल ओलम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर लेते हुए अकादमी के अधिकांश 16 से 18 वर्ष उम्र के खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर हाकी प्रेमी दर्शकों का दिल जीत लिया। मेन आफ द मैच अकादमी के खिलाड़ी विकास चैधरी को भोपाल संभाग के कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व में कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने दोनों टीमों से परिचय भी प्राप्त किया।

ऐतिहासिक विजय

ऐशबाग हाकी स्टेडियम पर औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए पहले मैच में म.प्र. हाकी अकादमी के खिलाड़ी मो. अलीशान ने 7वें मिनिट में पहला फील्ड गोल दागकर टीम की विजयी शुरूआत की। एयर इंडिया की ओर से 10वें मिनिट में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ए.बी. चियान्ना ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर मैच को बराबरी पर पहंचाया। अकादमी के होनहार खिलाड़ी विकास चैधरी ने 13वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से दूसरा तथा 28वें मिनिट में तीसरा फील्ड गोल कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। हाफ टाइम में 3-1 से अकादमी आगे थी। हाफ टाईम के बाद शुरू हुए मैच के 43वें मिनिट में एयर इंडिया के खिलाड़ी गगनदीप सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा ओर 45वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से तीसरा गोल दागकर मैच को 3-3 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 59वें मिनट में भारी उलटफेर करते हुए म.प्र. हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी विकास चैधरी ने फील्ड गोल दागकर टीम को शानदार विजय दिलाई। उल्लेखनीय है कि विकास चैधरी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 गोल किए और टूर्नामेंट की पहली हेट्रिक लगाई।

खिलाड़ियों की हौसला अफजाई

हाकी प्रेमी दर्शकां से सराबोरऐशबाग स्टेडियम का नजारा आज देखते ही बन रहा था। मेजबान टीम मध्यप्रदेश हाकी अकादमी के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे दर्शक अकादमी की टीम को जीत दिलाने के लिए करतल ध्वनि से खिलाड़ियांे का उत्साहवर्धन कर रहे थे।गौरतलब है कि खेल प्रेमी प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप हाॅकी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोई कोर कसर बाकी नहीं रखते हुए हाॅकी के विकास हेतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। खेलमंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के विकास में ली जा रही रूचि के चलते प्रदेश खेलों के क्षेत्र में अग्रसर है। एयर इंडिया टीम में ओलम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एयर इंडिया टीम में ओलम्पियन एड्रिन डिसूजा, अर्जुन हलप्पा, विक्रम पिल्लई तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ए.बी. चियाना, व्ही.एस. विनय, गगनदीप, लेनअयप्पा आदि शामिल थे।

मध्य प्रदेश हाकी अकादमी टीम के खिलाड़ी

कप्तान मो. निज़ाम, गोल कीपर मो. समद सहित मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम में मनीष गुरंग, विवेक सागर, श्रेयस धुपे, इजहार कुरैशी, शाकिर हुसैन, अनुग्रह चैहान, निक्की कौशल, विकास चैधरी, मो. अलिशान, सुहैल जफर, अब्दुल साकिब, देवेश उइके, मजहर खान, रवि पांचे, दीनाचन्द्र और अमित राठौर शामिल थे। टीम के कोच डाॅं. हबीब हसन, टीम मैनेजर लोकेन्द्र शर्मा तथा मैच के अंपायर सतबीर सिंह (पंजाब) एवं रिजर्व अंपायर तरूण यादव (छत्तीसगढ़) शामिल थे।

आज खेले  जायेगें इनके बीच मुकाबले

ऐशबाग स्टेडियम पर खेले जा रहे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नांमेंट के अंतर्गत रविवार 18 सितम्बर, 2016 को सांय पांच बजे पहला मैच पंजाब नेशनल बैंक (पी एन बी) और इंडियन आयल कार्पोरेशन (आई ओ सी) के मध्य खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच सांय सात बजे स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया और एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सीटीज (ए आई यू) के मध्य खेला जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles