भोपाल। 26वीं राज्य स्तरीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी से ओबेदुल्लागंज में किया जा रहा है। रायसेन जिला बेसबॉल संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा के अनुसार इस आयोजन को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर पंचायत परिषद एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। डॉ. भूपेंद्र नागर को स्पर्धा सचिव नियुक्त किया गया है। बेसबॉल के चीफ कोच पंकज जैन ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में 16 जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें भोपाल, सीहोर, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, देवास, इंदौर, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद एवं रायसेन प्रमुख जिले हैं। प्रतियोगिता से मध्यप्रदेश की बालक बालिका टीम का चयन किया जाएगा जो की आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।