भोपाल | बाबा बर्फानी अकादमी ने जीतू इलेवन को नौ विकेट से हराकर तीसरी विजयराम चौधरी स्मृति अजाजजा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। बाबे आली मैदान पर खेले गए फाइनल में जीतू इलेवन ने नौ विकेट पर 124 रन बनाए। इसमें मंजीत ने 35 रन बनाए। बाबा बर्फानी की ओर से संजय ने तीन विकेट लिए। अरविंद चौहान को दो सफलता मिली। जवाब में बाबा बर्फानी क्लब ने जरूरी रन मात्र 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बना लिए। इसमें रवि नरवारे ने नाबाद 74 रन बनाए। वे मैन आफ द फाइनल रहे। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुना गया। जबकि सचिन कीर गेंदबाज और दिलीप धौलपुरे विकेटकीपर चुने गए। पुरस्कार वितरण विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने किया। इस दौरान मनोज राठौर, रतनलाल नरवारे, हरीकिशन भगवानिया, जितेंद्र लावरिया और अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे।