भोपाल | रवि नरवारे (92) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बाबा बर्फानी क्लब ने जहांगीराबाद क्लब को 7 विकेट से हराकर रतनलाल चौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बाबे आली मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जहांगीराबाद ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। जिसमें शैलेंद्र 50, शंकर 36 और अंशुल ने 33 रन बनाए। नवीन और सुनील ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बाबा बर्फानी क्लब ने 7 विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें रवि के अलावा दिलीप 22 और नवीन ने 25 रनों का योगदान दिया। अक्षय और अरविंद ने एक-एक विकेट झटके। देवेंद्र सिंह बना और राजू बड़गूजर ने रवि नरवारे को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा।