नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की। इस बीच तेज गेंदबाज वियान मुल्डर और बाबर आजम एक दूसरे से भिड़े तो माहौल गरमा गया। 615 रन के जवाब में पाकिस्तान को पहली पारी में 194 रन पर ढेर करने के बाद प्रोटियाज ने फॉलोऑन दिया। पाकिस्तान कप्तान शान मसूद और बाबर ने 205 रन की साझेदारी कर दी। बाबर ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। फिर दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 615 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 194 रन पर आउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने 1 विकेट पर 213 रन बना लिए। मसूद 102 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बाबर आजम ने 81 रन बनाए।
मामला पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर का है। मुल्डर ने पहले आपा खोया था। 30 वर्षीय बाबर ने गेंद को तेज गेंदबाज की ओर खेला। मुल्डर ने गेंद को अपने फॉलो-थ्रू में पकड़ लिया और वापस बल्लेबाज की ओर थ्रो किया। गेंद स्टंप से काफी दूर थी और बाबर के पैर पर लगी। बाबर क्रीज के आंशिक रूप से बाहर थे। विकेटकीपर काइल वेरेन ने स्टंप के पीछे से गेंद को पकड़ने के बाद एलेक्स कैरी-जॉनी बेयरस्टो की तरह रन आउट करने का प्रयास भी किया। मुल्डर और बाबर के बीच कुछ ही देर में कहासुनी हुई। इसके बाद मसूद, एडेन मार्करम और अंपायरों ने तनाव को कम करने के लिए हस्तक्षेप किया। स्टंप माइक पर मुल्डर को यह कहते हुए सुना गया, “तुम अपनी क्रीज से बाहर थे!” उन्होंने अपने थ्रो के पीछे का कारण बताते हुए कहा।