37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

बाबर आजम ने विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, कराची में हासिल किया खास मुकाम

नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। फाइनल मैच में भी वह सिर्फ 29 रन बना पाए। लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

बाबर आजम ने किया कमाल

मैच में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब फखर जमां और सऊद शकील जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह भी 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे करने में जरूर सफल रहे। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने हाशिम अमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। बाबर और अमला दोनों ने ही वनडे क्रिकेट की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए हैं।

विराट कोहली और शिखर धवन भी हो गए पीछे

बाबर आजम ने छह हजार रन पूरे करते ही विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। कोहली ने वनडे में छह हजार रन 136 पारियों में पूरे किए थे। जबकि धवन ने ऐसा 140 पारियों में किया था। वहीं बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छह हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पिछला रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम था, जिन्होंने 162 पारियों में छह हजार वनडे रन पूरे किए थे।

ODI में सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज:
  • हाशिम अमला- 123 पारी
  • विराट कोहली- 136 पारी
  • केन विलियमसन- 139 पारी
  • डेविड वॉर्नर- 139 पारी
  • शिखर धवन- 140 पारी
वनडे क्रिकेट में लगा चुके 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल

बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2015 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने 126 वनडे मैचों में कुल 6019 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles