भोपाल। प्रतिभावान शटलर प्रखर बंछोर ने विशाल फिटनेस प्लेनेट द्वारा आयोजित ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तिहरा खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा के अन्तर्गत पुरूष एकल, युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता भरत नगर, जेके रोड स्थित विशाल फिटनेस प्लेनेट के दो कोर्टो पर सम्पन्न हुई।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में प्रखर बंछोर ने अमन चौरसिया को सीधे गेमों में 21-11 22-20 से हराया। पहले गेम में प्रखर के दमदार खेल के सामने अमन असहाय नजर आये। दूसरे गेम में अमन ने वापसी का अच्छा प्रयास किया, किन्तु प्रखर ने निर्णायक अवसर पर धैर्यपूर्ण खेल दिखाकर खिताबी जीत दर्ज की।
पुरूष युगल में प्रखर ने रवि राय के साथ मिलकर अमन चौरसिया व आशीष अर्गल की जोडी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 19-21, 21-16 से हराया। यह मुकाबला प्रारंभ से अंत तक रोमांचक बना रहा। मिश्रित युगल में प्रखर व प्रियंका पंत की जोडी ने उदीयमान प्रियाशा नारंग और आशीष अर्गल की जोडी को सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से शिकस्त दी। पुरस्कार वितरण विशान फिटनेस प्लेनेट के संचालक विशाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर रवि नारंग, स्वाति मालवीय सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।