नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबर्ट टी.ए. मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के दौरान पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य के सेनापति जिले में पिछले पांच दिन युवाओं ने बैडमिंटन में जमकर दम दिखाया। इस टूर्नामेंट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इसका आयोजन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित किया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 तारीख से सेनापति जिले के रिखुमाई टोपहौ इंडोर बैडमिंटन हॉल में हुआ था। शुक्रवार को विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही इसका समापन हो गया।
कौन हैं ले.कर्नल रॉबर्ट टी.ए?
यह टूर्नामेंट दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबर्ट टी.ए. की स्मृति में आयोजित किया गया था। रॉबर्ट माराम नागा समुदाय से भारतीय सेना में शामिल होने वाले पहले अधिकारी थे। उन्होंने 2004 में इंजीनियर रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया और 14 मई 2020 को उत्तर सिक्किम में हिमस्खलन के बीच अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए बर्फ हटाने के अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया।
टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं ने लिया हिस्सा
भारतीय रक्षा मंत्रालय मंत्रालय मणिपुर, नागालैंड और दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने दीमापुर में बताया कि पांच दिनों में, विभिन्न आयु वर्ग के 210 पुरुषों और महिलाओं ने 170 से अधिक मैचों में भाग लिया। खिलाड़ियों ने इस दौरान एकल, युगल और मिश्रित युगल वर्ग में चुनौती पेश की। शुक्ला ने बताया कि समापन समारोह के दौरान पुरुष एकल और महिला एकल श्रेणियों के फाइनल मैच खेले गए। अंतिम दिन दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबर्ट की पत्नी चिंगपाई रंगनामेई, वरिष्ठ सेना अधिकारी और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शुक्ला ने बताया कि इस टूर्नामेंट को स्थानीय लोग काफी पंसद करते हैं और इसके लिए भारतीय सेना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते नहीं थकते। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट सेनापति जिले के युवाओं और निवासियों को अपनी कौशल और खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। भारतीय सेना अपने वीरों को सम्मानित करने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के बीच खेल और फिटनेस की जीवंत संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है।