22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

बैडमिंटन : सौरभ खिताबी मुकाबले में

सारब्रकेन (जर्मनी)। भारत के सौरभ वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बराकरार रखते हुए डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन को शनिवार को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हराकर बिटबर्गर बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया लेकिन उनके भाई समीर वर्मा को दूसरे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सौरभ का फाइनल में चौथी सीड चीन के शी यूकी से मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में 12वीं वरीय भारत के समीर वर्मा को 37 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया।

गैरवरीय सौरभ ने अपना मुकाबला 39 मिनट में जीता। विश्व में 57वीं रैंकिंग के सौरभ और 39 वीं रैंकिंग के एंटनसन के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था जिसमें सौरभ ने बाजी मार ली। पहले गेम में डेनमार्क के खिलाड़ी ने 6-3 की बढ़त बनायी। इसके बाद सौरभ ने लगातार चार अंक लेकर 7-6 की बढ़त बनायी। दोनों के बीच फिर मुकाबला 14-14 तक बराबरी का रहा लेकिन सौरभ ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए लगातार चार अंक लेकर 18-14 की बढ़त बनायी और 21-15 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सौरभ 15 के स्कोर तक बराबर आगे चलते रहे लेकिन एंटनसन ने फिर 16-15 और 18-16 की बढ़त बना ली। सौरभ ने यहां अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार पांच अंक लेकर 21-18 पर गेम और मैच समाप्त कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles