बासेल। भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को स्विस ओपन के फाइलन में रविवार को शीर्ष वरीय और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यूकी से हार का सामना करना पड़ा। लगभग दो वर्षों में अपना पहला फाइनल खेल रहे दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
प्रणीत अंतिम बार जून 2017 में थाइलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और खिताब अपने नाम किया था। प्रणीत मैच का पहला गेम जीतने में सफल रहे लेकिन शी यूकी ने इसके बाद लगातार दो गेम जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि युकी ने पिछले साल थॉमस उबर कप फाइनल्स में प्रणीत को 21-9, 15-21, 21-12 से पराजित किया था।
इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत दुनिया के 5वीं वरीयता प्राप्त और ओलिंपिक चैंपियन चेन लोंग को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। प्रणीत ने शनिवार को खेले गए सेमी फाइनल में रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट चेन लोंग को 21-18 और 21-13 से हराया था। 46 मिनट तक चले इस मैच में पहला गेम कुछ कांटे का रहा लेकिन दूसरे गेम में प्रणीत लगातार चेन लोंग पर हावी रहे।