भोपाल। द संस्कार वैली की खिलाड़ियों ने कार्मल कान्वेंट को हराकर इंटर स्कूल बैडमिंटन का अंडर-19 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। जबकि बालक वर्ग में एनआरआई स्कूल चैंपियन बना। बाल भारती को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। संस्कार वैली के बैडमिंटन हॅाल में आयोजित इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में संस्कार वैली की अनीशा वासे और प्रांजल पाठक ने दूसरे दिन भी अपना विजयी अभियान खिताब जीतने तक जारी रखा। उन्होंने फाइनल मुकाबला 2-0 से जीता। जबकि अंडर-14 बालक वर्ग में संस्कार वैली उपविजेता रहा। इस आयु वर्ग में ज्ञानगंगा ने ट्रॉफी जीती। संस्कार वैली के ओजस वार्ष्णेय ने एकल मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन ओजस और समर्थ की जोड़ी युगल में हारने से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। फिर रिवर्स सिंगल में राहिल संजीव हार गए। अंडर-14 बालिका वर्ग में कार्मल चैंपियन बना। एसपीएस को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार अंडर-17 में मॉडल स्कूल ने ज्ञान गंगा को हराकर बालक वर्ग का खिताब जीता। अंडर-17 में बालिका वर्ग में ज्ञानगंगा ने संस्कार वैली को फइनल में हराया। संस्कार वैली की ओर से सृष्टि सक्सेना को एकल में फिर सृष्टि और मीरा मलैया को युगल में भी हार का सामना करना पड़ा।