नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे डरावने पलों में से एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मैच में देखने को मिला, जब नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे तंजीद हसन के हेलमेट की ग्रिल में गेंद जा कर फंस गई। शुक्र रहा कि ग्रिल से गेंद छूटी नहीं, नहीं तो अनहोनी घटना हो सकती थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। नजमुल हसन शांतो और तंजीद हसन ने पारी की शुरूआत की। बांग्लादेश की पारी का तीसरा ओवर विवियन किंगमा करने आए। उनकी एक शानदार बाउंसर गेंद की। गेंद तंजीद के हेलमेट की ग्रिल पर लगी और आश्चर्यजनक रूप से गेंद ग्रिल में ही फंस गई और बड़ा हादसा टल गया।
तंजीद हसन ने बिना देरी किए हेलमेट उतारा और इस बीच मेडिकल टीम भी ग्राउंड पर आ गई। प्रोटोकॉल के तहत तंजीद की जांच की गई और उनकी आंखों को भी चेक किया गया। सौभाग्य से उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई और मेडिकल टीम ने उन्हें खेल जारी रखने की अनुमति दी। तंजीद ने 26 गेंद में 35 रन की पारी खेली, इस दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। डच टीम के लिए आर्यन दत्त और वैन मीकेरेन ने दो-दो विकेट लिए। नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 25 रन से मुकाबला जीतकर सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।