11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में थोक में बदलाव

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। इसके कारण उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में थोक में बदलाव करने पड़े हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम चोटिल हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज 8 दिसंबर से शुरू हो गई। नजमुल होसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम के अलावा तौहिद हृदोय भी चोटिल हैं। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और जाकिर हसन को भी नहीं चुना गया है। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिटन दास और परवेज हुसैन इमोन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

मुस्तफिजुर पिता बनने वाले हैं

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मुस्तफिजुर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए सीरीज से छुट्टी चाहते थे, जो दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जाकिर को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और परवेज हुसैन इमोन के अलावा अफिफ हुसैन ध्रुबो, हसन महमूद और तंजीम हसन साकिब की वनडे टीम में वापसी हुई है। परवेज को इससे पहले 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चुना गया था, लेकिन उन्हें सीरीज के दौरान कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकेर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles