मुंबई। विराट कोहली आईपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 2018 आईपीएल सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस तरह विराट कोहली ने इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स को 2017 आईपीएल सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस मामले में एमएस धौनी और रोहित शर्मा ने भी बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया। एमएस धौनी को सीएसके और रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 15-15 करोड़ रुपये में रिटेन किया। अगर फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उनमें से पहले को 15 करोड, दूसरे को 11 करोड़ और तीसरे को सात करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर टीम दो खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो पहले को 12.5 करोड और दूसरे को 8.5 करोड रुपये मिलेंगे। विराट कोहली को हालांकि 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है जो वास्तव में उनकी लीग फीस है। एक खिलाडी को रिटेन करने पर कुल राशि से 12.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।