25.1 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

बेंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों की बढ़त

बेंगलुरू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं और इस तरह उसके पास पहली पारी के आधार पर 48 रनों की बढ़त हो गयी है। दिन की समाप्ति पर मैथ्यू वेड 25 और मिचेल स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए अब तक रवींद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक एक विकेट लिया है। बेंगलुरू की पिच पर रन नहीं बन रहे हैं और दूसरे दिन आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट पर​ टिकने का जज्बा दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। मैट रेनशॉ ने 60 और शॉन मॉर्श ने 66 रनों की पारी खेली।तीसरे दिन आॅस्ट्रेलिया की टीम भारत के उपर ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। स्पिन खेलने में महारथी माने जाने वाले बल्लेबाजों ने जिस पिच पर नाथन लॉयन के सामने घुटने टेक दिए थे, उसी पिच पर आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन को पूरे दिन विकेट के लिए तरसा दिया। दूसरे दिन पहले सत्र में आर अश्विन ने डेविड वॉर्नर (33) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता जरूर दिलायी, लेकिन उसके बाद वो पूरे दिन कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। रवींद्र जडेजा ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलायी।

स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर रिद्धिमान साहा द्वारा लपके गए। जडेजा ने ही भारत को मैट रेनशॉ के रूप में भारत को तीसरी सफलता दिलायी। रेनशॉ को रिद्धिमान साहा ने स्टंप किया।रवींद्र जडेजा ने पीटर हैंड्स्कॉम्ब के रूप में अपना तीसरा विकेट हासिल किया और भारत को चौथी सफलता दिलायी। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब के आउट होने में रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से ज्यादा योगदान आर अश्विन के क्षेत्ररक्षण का रहा। अश्विन ने मिडविकेट पर डाइव लगाकर हैंड्सकॉम्ब का खूबसूरत कैच पकड़ा। इशांत शर्मा ने मिचेल मॉर्श को एलबीडब्लू आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलायी। उमेश यादव ने शॉन मॉर्श को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर भारत को छठी सफलता दिलाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles