38.2 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025

बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर की वापसी

नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। अब वह ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग मैच में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्बल के लिए खेले। रूपगंज टाइगर्स का मैच गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स की टीम से था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया है कि 7 अप्रैल 2025 से उनका आधिकारिक क्रिकेट में खेलने का मार्ग खुल गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नासिर हुसैन को अबु धाबी टी10 लीग 2020-21 के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के लिए दो साल के लिए बैन कर दिया था। नासिर पुणे डेविल्स फ्रेंचाइज से जुड़े थे। सितंबर 2023 में आईसीसी ने उन पर आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ पहला आरोप यह था कि एंट्री करप्शन अधिकारी को एक गिफ्ट की रसीद का खुलासा करने में विफल रहे, जिसकी कीमत उन्हें 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक थी। गिफ्ट के तौर पर उन्हें iPhone 12 मिला था।

नासिर हुसैन के खिलाफ दूसरा आरोप यह था कि वह एंट्री करप्शन अधिकारी को इस बारे में पूरी जानकारी देने में विफल रहे कि iPhone 12 उन्हें किससे प्राप्त हुआ या करप्शन में वह कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जांच में कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने सभी आरोपों को स्वीकार किया है।

नासिर हुसैन ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1044 रन और 65 वनडे मैचों में कुल 1281 रन बनाए। इसके अलावा 31 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 370 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर कुल दो शतक दर्ज हैं। वह आखिरी बार बांग्लादेश नेशनल टीम के लिए साल 2018 में खेलते हुए नजर आए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles