38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मांगे 5 और दिन, BCB आसानी से हार मानने को तैयार नहीं

नई दिल्ली: बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक हालात ठीक नहीं है। बीते दिनों यहां काफी हिंसा हुई जिसमें कई लोग मारे गए। इस बीच सबके मन में सवाल था कि क्या इन हालातों के बीच बांग्लादेश में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। आईसीसी ने इसके विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आसानी से हार मानने को तैयार नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी यूएई में वर्ल्ड कराने के बारे में विचार कर रही है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कुछ और समय मांगा है। वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर 15 अगस्त को फैसला किया जाता था। बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था से 5 और दिन मांगे हैं। 20 अगस्त को डायरेक्टर्स की ऑनलाइन मीटिंग होगी जिसमें यह फैसला किया जाएगा। महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 18 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान 23 मैच खेले जाएंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक पहले यह मैच तीन से 20 अक्तूबर के बीच खेले जाने थे।

आईसीसी एक ऐसा मेजबान चाहता है जिसका टाइम जोम बांग्लादेश जैसा ही हो और जहां मौसम भी साफ हो। यूएई इस लिहाज से फिट बैठता है। यूएई का शानदार इंफ्रास्टक्टर भी उनके मेजबानी के दावे को मजबूत करता है। सबसे अहम बात यह है कि यूएफआई का क्रिकेट बोर्ड मेजबानी करने में दिलचस्पी भी रखता है। उनके अलावा जिम्बाब्वे और श्रीलंका भी मेजबानी करने के इच्छुक है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन भी बांग्लादेश छोड़ कर चले गए हैं। बोर्ड के कुछ अन्य पदाधिकारी ढाका में ही हैं और इस बड़े आयोजन की मेजबानी को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं। उन्होंने ही आईसीसी से कुछ मेजबानी गंवाने से पहले कुछ समय मांगा है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles