11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

Bangladesh vs West Indies Test: इस खिलाड़ी ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, खराब लिस्ट में टॉप पर पहुंचा

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 201 से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से ही बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए शादमैन इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।

जीरो पर आउट हुए मोमिनुल हक

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं। वह मोहम्मद अशरफुल को पीछे करते हुए खराब लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मोमिनुल अभी तक टेस्ट में 17 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं अशरफुल टेस्ट में 16 बार जीरो पर आउट हुए थे।

बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले प्लेयर:

मोमिनुल हक- 17 बार
मोहम्मद अशरफुल- 16 बार
खलिद अहमद- 13 बार
ताइजुल इस्लाम- 13 बार
मुश्फिकुर रहीम- 13 बार

बांग्लादेश के लिए साल 2013 में किया डेब्यू

मोमिनुल हक ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैचों में साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में कुल 4412 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वह बांग्लादेश के लिए 28 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।

जेडन सील्स ने हासिल किए चार विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 15.5 ओवर में 5 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए। वह बांग्लादेश के लिए बड़ी परेशानी बने रहे। खास बात ये रही कि उन्होंने 10 मेडन ओवर फेंके, जिनमें बांग्लादेशी बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके। उनके अलावा शमर जोसेफ ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं केमार रोच के खाते में दो विकेट गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles