35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बास्केटबाल चैम्पियनशिपः भोपाल , ईएमई सेंटर बैरागढ, रतलाम क्वार्टर फायनल में

भोपाल। पुरूष वर्ग में मेजबान भोपाल कार्पोरेशन, ईएमई सेंटर बैरागढ व रतलाम कार्पोरेशन ने अपने-अपने लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए यहॉ खेली जा रही 68वी मप्र सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप में लीग मुकाबलांे में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फायनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर, उपविजेता एसटीसी जबलपुर, इंदौर कार्पोरेशन व आईटीएम युनिवर्सिटी ग्वालियर ने अपने जीत के सफर को आगे बढाया। स्पर्धा भेल के आगा क्लब, पिपलानी ए सेक्टर व भेल स्पोर्ट्स क्लब, बरखेडा में खेली जा रही है।

मेजबान भोपाल कार्पोरेशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे लीग मैच में ग्वालियर जिला को 64-43 अंको से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फायनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। पहले क्वार्टर में विजेता टीम 14-11 से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में तेज काउंटर अटैक के साथ उसने अपनी बढत 32-21 की। अंतिम दो क्वार्टर में ग्वालियर के खिलाडियों ने लांग शूटिंग से बढत कम करने का प्रयास किया पर वे सफल नहीं हो सके। भोपाल की ओर से आदर्श ने 23, उपेन्द्र ने 15, प्रमोद ने 12 अंक बनाए। ग्वालियर की ओर से आकाश ने 15 अंक अर्जित किये।

अपने दो लीग मैच जीतकर अच्छे तालमेल के साथ खेल रही रतलाम कार्पोरेशन ने भोपाल जिला को पहले ही क्वार्टर में 21-8 की बढत के बाद आसानी 76-53 अंको से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह पक्की की। अपने फार्म में चल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रकाश मिश्रा ने 6 थ्री पाइंटर के साथ 28 अंक, जूनियर इंटरनेशनल अमित कनर्जी व हर्ष ने 15-15 अंक बनाए।

महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर ने इंदौर जिला को आसानी से 32-11 अंकों से हराया। विजेता टीम से मनीषा ने 13, अंजली ने 6 अंक बनाए। वहीें गत उपविजेता एसटीसी जबलपुर ने अपने दूसरे लीग मुकाबले में भोपाल कार्पोरेशन को 41-23 अंकोे से हराया। मध्यांतर तक जबलपुर टीम 29-17 अंकों से आगे थी। विजेता टीम से रूचि से सर्वाधिक 22 अंक बनाए। भोपाल कार्पोरेशन से संध्या ने 8, अर्शप्रीत ने 6 अंक अर्जित किये।

अन्य परिणाम-
पुरूष वर्ग-
सागर जिला विवि साई भोपाल 74-48
जोफ जबलपुर विवि देवास जिला 58-12
भिण्ड जिला विवि गुना जिला 68-46
जबलपुर कार्पोरेशन विवि मप्र पुलिस 57-52
सतना जिला विवि एसटीसी जबलपुर 59-35
रतलाम कार्पोरेशन विवि ग्वालियर जिला 76-53
इंदौर जिला विवि ग्वालियर जिला 46-45
ईएमई सेंटर बैरागढ विवि उज्जैन कार्पोरेशन 67-50

महिला वर्ग-
एलएनआईपीई विवि भोपाल जिला 32-11
एसटीसी जबलपुर विवि भोपाल कार्पोरेशन 41-23
इंदौर कार्पोरेशन विवि डीबीए भोपाल 54-24
आईटीएम युनिवर्सिटी ग्वालियर विवि छिन्दवाडा 28-08

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles