नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल में अभी टीम इंडिया पहले स्थान पर चल रही है। भारत की जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है और इसी आधार पर टीम इंडिया पहले पायदान पर मौजूद है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकल में भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जिसकी शुरुआत 19 सिंतबर से होगी। इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की टीम जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी जिससे कि उन्हें फाइनल में पहुंचने में मदद मिल सके।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो इसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 32 मैचों में 2552 रन बनाए हैं। वहीं इस टेस्ट चैंपियनशिप में एक टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ही हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 1113 रन बनाए हैं और वो एक टीम के खिलाफ इस चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अब तक 712 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 650 रन बनाए हैं। इस सूची में ऋषभ पंत चौथे स्थान पर मौजूद हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 619 रन बनाए हैं जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 592 रन बनाए हैं। लिस्ट में छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 589 रन बना चुके रोहित शर्मा मौजूद हैं जबकि सातवें नंबर प इंग्लैंड के खिलाफ 519 रन बना चुके रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1113 रन – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
712 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड
650 रन – विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका<br>619 रन – ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड
592 रन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड
589 रन – रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका
519 रन – रवींद्र जडेजा बनाम इंग्लैंड