14.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025

सिडनी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज, कोहली और पंत के बीच पुजारा-द्रविड़ को पीछे छोड़ने की मचेगी होड़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट पिछले साल की असफलताओं को भुलाकर साल 2025 का नए अंदाज में आगाज करना चाहेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच के साथ नए साल की शुरुआत करेगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखनी हैं, तो उसे किभी हाल में सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश लंबे समय बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी।

सिडनी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। अगर भारत ये टेस्ट मैच हार जाता है तो उसके WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। ऐसे में मेहमान टीम इस आखिरी मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झौंकना चाहेगी। पिछली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस मैच में रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी और अपना विकेट तोहफे में देने से बचना होगा। खासकर विराट कोहली और ऋषभ पंत को, जो पिछले मैच में लापरवाह शॉट खेलते हुए आउट हुए।

नए साल पर नया आगाज

विराट कोहली इस सीरीज में लगातार बाहर की गेंदों को छेड़ने की कोशिश में स्लिप में आउट हो रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इस दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने पंत के ‘बेवकूफी भरे’ शॉट के लिए जमकर आलोचना की। अब इन दोनों बल्लेबाजों पर सिडनी में नए साल के साथ नया आगाज करने का जिम्मा होगा।

सिडनी में पंत और विराट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। विराट कोहली ने यहां 3 मैचों की 5 पारियों में करीब 50 के औसत से 248 रन बनाए हैं जबकि पंत ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 146 के शानदार औसत से 292 रन अपने नाम किए हैं। विराट के बल्ले से सिडनी में एक टेस्ट शतक आया है जबकि पंत ने एक शतक के अलावा एक अर्धशतक लगाने का भी बड़ा कारनामा किया है। अब दोनों बल्लेबाजों के बीच यहां एक दूसरे से आगे निकलने के साथ-साथ राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ने की होड़ मचेगी।

सिडनी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 785
वीवीएस लक्ष्मण- 549
चेतेश्वर पुजारा- 320
राहुल द्रविड़- 306
ऋषभ पंत- 292
विराट कोहली- 248

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles