आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत में खेला जाना है। साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में कौन होगा और कौन नहीं इसको लेकर ऐसा लगता है कि बैटिंग कोच विक्रम राठौर के दिमाग में पिक्चर एकदम साफ है। राठौर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है, तो मैं चाहता हूं कि बैटिंग यूनिस सेटल हो जाए। जब तक हम यह सीरीज खत्म करेंगे, हमें पता होगा कि यह टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रही है। तो मुझे लगता है कि इस सीरीज में यह देखने को मिलेगा। मुझे अभी से लगता है कि ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, क्योंकि अभी टीम काफी बैलेंस्ड टीम है। लेकिन अगर किसी खिलाड़ी की फॉर्म जाती है या फिर कोई चोटिल होता है, एक बैटिंग यूनिट के तौर पर आप बस सेटल होना चाहते हैं।’अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और राठौर का मानना है कि सीरीज के खत्म होने तक क्लियर पिक्चर मिल जाएगी कि कौन-कौन से खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
ऋषभ पंत ने जिस तरह से पिछले कुछ समय में प्रदर्शन किया है, ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर बहस बढ़ गई है। केएल राहुल पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मैट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और पंत के टीम में आने से कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। राठौर ने कहा, ‘केएल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह शानदार क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी भी की है और विकेटकीपिंग भी। अब पंत की फॉर्म में वापसी हो गई है और वह अच्छा कर रहे हैं। देखते हैं चीजें कैसी होती हैं, टीम मैनेजमेंट इस पर ध्यान दे रहा है।’