मुंबई। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केटन जेनिंग्स (नाबाद 65) और कप्तान एलिस्टर कुक (46) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को मजबूत शुरूआत की है। कप्तान एलेस्टेयर कुक और पहला मैच खेल रहे कीटोन जेनिंग्स की ठोस साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज मजबूत शुरूआत की। चोटिल हसीब हमीद की जगह टीम में शामिल किये गए जेनिंग्स और जो रूट लंच के समय क्रीज पर थे जबकि इंग्लैंड ने एक विकेट पर 117 रन बना लिये हैं ।
अपनी संक्षिप्त पारी में सहज लग रहे कुक अचानकर रविंद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर खेले और स्टम्प आउट हो गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 99 रन था। दो जीवनदान पाने के बाद जेनिंग्स 112 गेंद में आठ चौकों की मदद से 65 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रूट ने पांच रन बनाये हैं। जेनिंग्स को पहले गली में खड़े करूण नायर ने उमेश यादव की गेंद पर जीवनदान दिया जब बल्लेबाज ने अपना खाता भी नहीं खोला था । इसके बाद सातवें ओवर में जब उनका स्कोर 10 रन था तब भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा की अपील की जिसे अंपायर पाल रेफेल ने खारिज कर दिया । रिव्यू का फैसला भी बल्लेबाज के पक्ष में रहा।