15.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

गुगाले और बावने ने तोड़ा रणजी में 69 साल का रिकार्ड

महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने आज यहां दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्राफी में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया …
मुंबई | महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने आज यहां दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्राफी में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गये। कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाये। इन दोनों ने 2 विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ायी और रणजी ट्राफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे। महाराष्ट्र का स्कोर जब दो विकेट पर 635 रन था तब गुगाले ने पारी समाप्त घोषित करके सभी को चौंका दिया। दिल्ली ने ग्रुप बी के इस मैच में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये हैं। गुगाले और बावने ने हालांकि अपनी साझेदारी के दौरान कई नये रिकार्ड बनाये। उन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने से छह महीने पहले बनाये गये 577 रन के रिकार्ड को तोड़ा। हजारे और गुल मोहम्मद ने चौथे विकेट के लिये बड़ौदा की तरफ से होलकर के खिलाफ वड़ोदरा में यह रिकार्ड बनाया था। गुल मोहम्मद विभाजन के बाद पाकिस्तान की तरफ खेलने लगे थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles