भोपाल। रूस के कोरोलोव शहर में पिछले दिनों आयोजित इंटरनेशनल टेªनिंग कम काम्पटीशन में मध्य प्रदेश बाॅक्सिंग अकादमी कीे पांच खिलाड़ी बेटियों ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक जीतकर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया। अकादमी की बाॅक्सर कु. दिव्या पवार ने 46 किलोग्राम भारवर्ग और कु. दीपा कुमारी ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। दिव्या पवार ने प्रतियोगिता के सेमी फायनल मुकाबले में रूस और फायनल में बेलारूस की खिलाड़ी को शिकस्त देकर सोना जीता। जबकि दीपा कुमारी ने सेमी फायनल में बेलारूस और फायनल मुकाबले में रूस की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अकादमी की खिलाड़ी कु. मनी सिंह गौर ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फायनल मुकाबले में रूस की खिलाड़ी को हराया तथा श्रुति यादव ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फायनल मुकाबले में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर एक-एक रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भारवर्ग में अकादमी की बाॅक्सर कु. अंजली शर्मा ने एक कांस्य पदक जीता। उक्त खिलाड़ियों ने बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच श्री रोशन लाल के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पांच पदक अर्जित किए। पदक विजेता वाॅक्सिंग खिलाड़ियों ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंे खिलाड़ी बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शाबाशी एवं बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर आपने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद प्रधान भी मौजूद थे।