नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यूटर्न ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने पहले फैसला किया था कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में नहीं खेलेंगे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी जाएगी, लेकिन अब बोर्ड ने अपना फैसला बदल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ये फैसला किया था कि इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए केएल राहुल को आराम दिया जाना चाहिए, लेकिन अब बोर्ड ने राहुल से कहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे। इस वनडे सीरीज में खेलने से राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कुछ मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी जबकि दूसरा और तीसरा वनडे मैच 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि केएल राहुल हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरे पर टीम इंडिया को 1-3 से हार मिली थी। इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था और उन्होंने इस दौरे पर सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। राहुल ने इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपन किया था, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। बेशक राहुल इस दौरे पर नहीं चले, लेकिन वनडे में वो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पंत के नहीं रहने पर उन्होंने विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई थी और मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि पंत के आने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।