नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही अपने नए हेड कोच की खोज का प्लान तैयार कर लिया है। बोर्ड जल्द ही हेड कोच के पद के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन रिलीज करेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गुरुवार को यह भी बताया कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास भी फिर से इस पद के लिए आवेदन करने का मौका होगा। वहीं बोर्ड विदेशी कोच का विकल्प भी खुला रखेगा।
जय शाह के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, ‘राहुल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। अगर वह चाहते हैं तो फिर से आवेदन कर सकते हैं। बॉलिंग कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच का फैसला मुख्य कोच के बाद होगा।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि बोर्ड को किसी विदेशी को कोच पद देने में भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं बता सकते कि नया कोच भारत का होगा या विदेश का। यह सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) का फैसला है।
बीसीसीआई सचिव ने यह भी इशारा दे दिया कि वह अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच नहीं रखना चाहता। इंग्लैंड और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने यह फॉर्मूला अपनाया है लेकिन जय शाह ने इस पूरे मामले को सीएसी के विवेक पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला सीएसी का ही है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं । भारत में पहले भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच का चयन हो।’
जय शाह ने बताया कि नया कोच तीन साल पद संभालेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 तक है, जुलाई 2024 से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। नए कोच का कार्यकाल जून 2027 तक रहेगा। ऐसे में बहुत संभावना है कि उनका कार्यकाल उस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया जाएगा।