16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

BCCI ने IPL को लेकर 5 नवंबर को कर दिया बड़ा ऐलान, इस शहर में होगी नीलामी

नई दिल्ली: BCCI ने IPL को लेकर 5 नवंबर को बड़ा ऐलान कर दिया। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के वेन्यू और तारीख का खुलासा हो गया। BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

टेस्ट फॉर्मेट पर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

टीम इंडिया ने अपने होम सीजन में इस बार कुल 5 टेस्ट मैच खेले। पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसको 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान सभी मैच 5 दिन से पहले ही खत्म हो गए। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैच 3 दिन की चल सके। इसके अलावा सीरीज के पहले मैच का नतीजा 5वें दिन निकला। लेकिन तब पहला दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में ये मैच भी एक तरह से 4 दिन की खेला गया। इन सब को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बड़ा बयान दिया है। दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि अब वो समय आ गया है जब टेस्ट को 5 से 4 दिन का कर दिया जाए।

IOA ने ओलंपिक काउंसिल को भेजा लेटर

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक गेम्स का इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजन हुआ था, जिसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था वहीं अगले ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स में साल 2028 में आयोजित होंगे जबकि 2032 में इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में होगी। साल 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी किस शहर को मिलेगी इसको लेकर अभी इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल यानी आईओसी को फैसला करना है, लेकिन इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने साल 2036 की ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर आईओसी को एक लेटर भेजा है।

भारतीय कप्तान की टॉप-10 में एंट्री

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार 5 नवंबर को लेटेस्ट महिला रैंकिंग को जारी किया है, जिसमें अधिक फेरबदल तो देखने को नहीं मिला लेकिन भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जरूर टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। भारतीय महिला टीम ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर महीने के आखिर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ले से काफी बेहतर फॉर्म देखने को मिला जो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखा था। अब हरमनप्रीत को इसका फायदा आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में मिला है।

हारिस रऊफ का छलका दर्द

पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर वह तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम के लिए आगाज बेहतर नहीं रहा है, जिसमें उन्हें 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम के लिए पिछले कुछ सालों में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले काफी बुरी याद के तौर पर बनकर सामने आए हैं, जिसमें अब ये मैच भी जुड़ गया है, जहां पर वह जीत हासिल करने के काफी करीब होते हुए भी मुकाबले में हार गए। अब इसी को लेकर पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का दर्द भी सामने आया है।

एक साथ खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान

क्रिकेट मैदान पर फैंस काफी बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं यदि दोनों ही टीमों के प्लेयर्स को एक ही टीम से खेलते हुए देखने का मौका मिले तो इस पल को वर्ल्ड क्रिकेट कोई भी फैन गवाना नहीं चाहेगा। ऐसा ही साल 2007 में आखिरी बार देखने को मिला था जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एफ्रो-एशिया कप में एक साथ खेलते हुए देखने को मिले थे। वहीं अब 17 साल के बाद इस टूर्नामेंट को फिर से आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन यानी एसीए के अंतरिम अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू कराने के लिए बड़ा अपडेट दिया है।

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तारीखों का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया है, जिसमें इस बार प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।

मेगा ऑक्शन के लिए 409 विदेशी प्लेयर्स ने कराया रजिस्टर

आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा, जिससे मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से मेगा ऑक्शन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है, जिसमें इसे 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित किया जाएगा। इस बार ऑक्शन के लिए 409 विदेशी प्लेयर्स ने भी अपना नाम रजिस्टर कराया है, जो 16 अलग-अलग देशों से शामिल हैं। इसमें से 6 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑक्शन के लिए सबसे विदेशी प्लेयर्स के तौर पर साउथ अफ्रीका से नाम देखने को मिले हैं, जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स की संख्या है।

ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन का किया ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इन तीनों का ही टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक नाम पाकिस्तानी टीम के स्पिनर नौमान अली का है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंद काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वहीं दूसरा नाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद से कमाल दिखाने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का शामिल है, इसके अलावा तीसरा नाम भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में ही खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु टेस्ट में गेंद से कमाल दिखाने वाले मिचेल सेंटनर का नाम शामिल है।

शाकिब अल हसन के एक्शन पर उठे सवाल

बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। शाकिब दुनियाभर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहते हैं। इसी बीच वह सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान अंपायरों द्वारा उनकी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा है कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाए। इस विश्लेषण के दौरान अगर शाकिब का एक्शन गलत पाया जाता है तो उनकी टीम और उनपर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कुछ एक्शन ले सकता है।

36 साल के हुए विराट कोहली

भारत के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में कुछ ही खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली उनमें से एक हैं। विराट कोहली आज यानी कि 05 नवंबर 2024 को 36 साल के हो गए हैं। विराट कोहली का करियर काफी कमाल का रहा है। हालांकि क्रिकेट के किंग इस वक्त अपने खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। विराट कोहली से फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles