नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में 26 भारतीय के मारे जाने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी आईसीसी इवेंट में भारत और पाकिकस्तन को एक ग्रुप मे नहीं रखा जाए। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहले ही साफ कर दिया था कि बोर्ड इस मामले में सरकार की सलाह का पालन करेगा।
अब बीसीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने भी क्रिकबज को बताया कि इस तरह की घटना उनके लिए नई बात है। बीसीसीआई अधिकारी भी इस घटना को लेकर आहत हैं और देश के साथ हैं, लेकिन जैसी स्थिति है उसमें भी इस तरह की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। यानी अधिकारी का कहना है कि बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को अब तक इस तरह की कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई है कि आईसीसी इवेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा जाए।
आईसीसी इवेंट की बात करें तो सबसे पहले सितंबर-अक्टूबर में भारत में महिला वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है। पाकिस्तान महिला टीम ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है और 8 टीमों का यह टूर्नामेंट ऑल-प्ले-ऑल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जाता है जिसमें कोई ग्रुपिंग शामिल नहीं है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के मुकाबले भारत में आयोजित नहीं किए जाएंगे। भारत मेजबान है और वो फाइनल करेगा कि पाकिस्तान के मैच कहां पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश आठ टीमें हैं।
वैसे महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले मेन्स एशिया का आयोजन किया जाना है और बीसीसीआई इसे होस्ट करेगा। क्रिकबज के मुताबिक यह तय किया गया है कि इसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा और ये टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाएगा। एशिया कप का पिछला सीजन हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था और भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। पिछली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामनो दो बार हुआ था। इस बार होने वाले एशिया कर के स्थान की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसका ड्रॉ मई में किसी भी समय होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी इसमें समय है तो इसे टाला जा सकता है। इस पर कोई भी फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच के संबंध को देखते हुए किया जा सकता है। फिलहाल भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में रहेंगे या नहीं ये शेड्यूल आने के बाद ही पता लग पाएगा।