32.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित किया

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025 suspended) को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।

बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में आईपीएल के स्‍थगित की पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।’ पता हो कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था। इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है।

याद दिला दें कि पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था। भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था। यही से संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इस मुकाबले में पंजाब किंग्‍स की टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी और उसने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की एक फ्लडलाइट को बंद किया गया और धीरे-धीरे सारी फ्लडलाइट्स बंद करके दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बता दें कि पाकिस्‍तान ने ड्रोन से हमला किया, जिसके चलते जम्‍मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्‍लैकआउट घोषित किया गया। ये सभी शहर धर्मशाला के आस-पास हैं। भारत ने भी जवाबी हमला बोला और पाकिस्‍तान की छह मिसाइलें ध्‍वस्‍त की और कई ड्रोन भी गिराए।

बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 16 मैच बचे थे। इसमें 12 लीग मैच थे और अन्‍य नॉकआउट मैच थे। प्‍लेऑफ में पहला व दूसरा क्‍वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच बचा था। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाना था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles