नई दिल्ली: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के ऐलान के बाद कोचिंग स्टाफ के बाकी पदों के लिए खोज भी तेज हो गई है। बीसीसीआई को अब बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की खोज है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सहायक कोच का चयन कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर भारतीय टीम के नए सहायक कोच बनने वाले हैं। वहीं पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। 40 साल के गौतम गंभीर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं।
वह गंभीर के साथ केकेआर में काम कर चुके हैं और उनके बहुत करीबी माने जाते हैं। नायर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी करीबी हैं। वह टीम में सहायक कोच के रोल में रहेंगे वहीं गौतम गंभीर बल्लेबाजी कोच का पद खुद संभालेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फील्डिंग कोच टी दिलीप को फिर से इस पद के लिए चुना जा सकता है। दिलीप फील्डिंग मेडल को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में रहे थे। बीते सालों में टीम की फील्डिंग का स्तर काफी ऊंचा है। जय शाह ने एक्स पर दिलीप को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया था। इसके बावजूद दिलीप की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।