11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI ने ICC को भेज दिया जवाब, PCB के उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब लगभग दो महीने बचे हैं, लेकिन फिर भी टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. दरअसल, इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. ऐसे में यह पहले से तय था कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में वहां नहीं जाएगी, लेकिन फिर भी PCB अपने देश में इस टूर्नामेंट को कराने पर अड़ा हुआ था. हालांकि, अंत में पाकिस्तान बोर्ड को घुटने टेकने पड़े और BCCI की बात माननी पड़ी. भारतीय बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का ऑफर दिया था, क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा सकती. इस पर राजी होने के साथ-साथ पीसीबी ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसपर बीसीसीआई ने आईसीसी को अपना जवाब भेज दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पीसीबी की शर्त मानने से साफ इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है, बीसीसीआई ने पीसीबी की मांगों (भविष्य में पाकिस्तान के न्यूट्रेल वेन्यू पर खेलने के बारे में) के संबंध में आईसीसी अधिकारियों को एक स्पष्ट संदेश भेजा है, क्योंकि भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है, इसलिए ऐसी व्यवस्था को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है.

इसका मतलब है कि बीसीसीआई ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. यहां स्थिति पाकिस्तान जैसी नहीं हैं. ऐसे में भारत में होने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. ऐसे में इसे एक बार फिर पाकिस्तान की हार कहना गलत नहीं होगा. इससे पहले पीसीबी हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर रहा था, लेकिन अंत में उसे बीसीसीआई की मांग को स्वीकार करना पड़ा था.

क्या होता है हाइब्रिड मॉडल?  

क्रिकेट में हाइब्रिड मॉडल उसे कहते हैं, जब कोई क्रिकेट टूर्नामेंट किसी एक देश के बजाय दो देशों में खेला जाए, लेकिन उसकी मेजबानी सिर्फ एक देश के पास ही रहे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच दुबई (संभावित देश) में खेलेगी या किसी दूसरे देश में खेलेगी, लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास ही रहेगी. क्रिकेट में इसी तरह के मॉडल को हाइब्रिड मॉडल कहा जाता है. इससे पहले 2023 एशिया कप भी हाईब्रिड मॉडल में खेला गया था.

5 दिसंबर को जाएगा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानी 05 दिसंबर, गुरुवार को आईसीसी की बैठक होगी, जिसमें बीसीसीआई और पीसीबी दोनों बोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल होंगे. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद पर अंतिम फैसला आ सकता है. गौर करने वाली बात है कि बीते मंगलवार (29 नवंबर) को भी एक मीटिंग हुई थी, जिसमें कोई फैसला नहीं निकल सका था. कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पिछली मीटिंग सिर्फ 15 मिनट तक ही चल सकी थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles