नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि 12 जनवरी को एक विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई गई है। यह बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी। इसका का एजेंडा नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव है। सचिव पद जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का अध्यक्ष और आशीष शेलार के महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से कोषाध्यक्ष पद खाली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार (21 दिसंबर) दोपहर को राज्य संघों को एक संक्षिप्त सूचना भेजी गई। आईसीसी के नियमों के अनुसार, अध्यक्ष किसी भी सदस्य संघ से औपचारिक रूप से जुड़ा नहीं हो सकता है। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी सरकार का मंत्री बोर्ड का पदाधिकारी के रूप में काम नहीं कर सकता है।
देवजीत सैकिया को हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संविधान में दी गई अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करने के बाद अंतरिम सचिव नियुक्त किया था। बीसीसीआई संविधान में प्रासंगिक अनुच्छेद 7.2 (डी) कहता है, “किसी पदाधिकारी के रिक्त होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंपेगा, जब तक कि रिक्ति विधिवत रूप से भर नहीं जाती या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती।” हालांकि; उन्होंने कोषाध्यक्ष की रिक्त भूमिका के लिए ऐसी कोई अंतरिम व्यवस्था नहीं की है। जय शाह की जगह सचिव बनने की रेस में उनके करीबी आशीष शेलार का नाम भी आ रहा था। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया। वह सितंबर 2022 के बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से 3 बार के विधायक आशीष शेलार ने 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।