भोपाल। ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की अध्यक्षता में आज 26 अगस्त को भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की तीसरी वार्षिक आमसभा का आयोजन कुक्कुट भवन, वैशाली नगर भोपाल में आयोजित किया गया। बैठक में नियमित कार्यवाही के अलावा खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करने, सभी वर्गों के अंतर क्लब प्रतियोगिताएं कराना सभी वर्गों की चयन प्रक्रिया कोच, मैनेजर के प्रशिक्षण आयोजन करने पर निर्णय लिए गए।
अध्यक्ष बी.डी.सी.ए. ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में वर्ष 2022-23 में संपन्न प्रतियोगिताओं का विवरण दिया एवं खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन से सबको अवगत कराया। सभी खिलाड़ियों ने जिन्होंने अंतर संभागीय प्रतियोगिताओं में उत्कर्ष प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोपाल की सौम्या तिवारी का चयन एवं रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी।
ध्रुव नारायण सिंह ने आगामी क्रिकेट सत्र के लिए भोपाल संभाग की तैयारीयों से भी सदस्यों को अवगत कराया।
इस वर्ष से भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने विजेता टीमों के सदस्यों को, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को, अंतर संभागीय प्रतियोगिताओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एवं संघ के संस्थापक सदस्य एवं भोपाल क्रिकेट को वर्षों तक अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम की शुरुआत की।
विश्वास सारंग मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता में इस वर्ष संघ एवं खेल की सेवाएं प्रदान करने हेतु डॉक्टर नासिर अली, डॉक्टर निर्भय श्रीवास्तव एवं सुहेल अंसारी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह संघ की ओर से प्रदान किया गया। उसके उपरांत एम.पी. रणजी टीम के भोपाल के खिलाड़ियों, सौम्या तिवारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए अनिकेत वर्मा एवं गत वर्ष की अंडर 15 बालिका वर्ग की बी.डी.सी.ए. विजेता टीम को स्मृति चिन्ह, बुके एवं टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्वास सारंग ने अपने उद्बोधन में ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष एवं बी.डी.सी.ए. के समस्त सदस्यों को भोपाल में क्रिकेट को सुचारू रूप से एवं नए आयाम तक पहुंचाने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस वर्ष से प्रारंभ सम्मान समारोह के आयोजन के लिए भी संघ को बधाई दी एवं इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और प्रतिवर्ष संघ को यह कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।
बी.डी.सी.ए. की ओर से ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष, साजिद अली चैयरमैन, रजत मोहन वर्मा सचिव, सुशील सिंह ठाकुर एवं अविनाश पाठक उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर धाकड़ कोषाध्यक्ष एवं शांति कुमार जैन सह सचिव ने आयोजन में पधारे सभी मेहमानों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।