नई दिल्ली: मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड गजब का रहा है। इस सीजन में वो अपने घर से बाहर अजेय रहे हैं जबकि रजत पाटीदार की टीम को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं आरसीबी के कई खिलाड़ी जो पहले इस टीम का हिस्सा थे वो इस सीजन में दूसरी टीमों से खेल रहे हैं वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
आरसीबी को अब राजस्थान के खिलाफ मैच खेलना है, मीडिया रिपोर्ट के राजस्थान टीम के कोच राहुल द्रविड़ आरसीबी को लेकर काफी मजेदार टिप्पणी की। राहुल द्रविड़ आरसीबी के पहले कप्तान रह चुके हैं और वो इस बार संघर्ष कर रही राजस्थान टीम को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। राजस्थान ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 6 मैचों में इस टीम को हार मिली है और उसे जीत की सख्त जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि क्या हमारे पास पिछली बार का कोई आरसीबी का खिलाड़ी है तो उसे तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करें। दिलचस्प बात यह है कि वानिंदु हसरंगा और शिमरोन हेटमायर जो इस वक्त राजस्थान की टीम का अहम हिस्सा हैं और लगभग हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे हैं ये दोनों कभी आरसीबी के लिए खेलते थे। वानिंदु हसरंगा साल 2022 में आरसीबी के लिए प्लेऑफ में उनके कुछ प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे और खूब विकेट भी लिया था।
राहुल द्रविड़ ने पहले कहा कि अगर हमारी टीम में आरसीबी का कोई पहले का खिलाड़ी है तो उसे प्लेइंग इलेवन में तुरंत शामिल करो, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बातों को दूसरी तरफ मोड़ दिया और कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा नहीं सोचा। मैं बस चाहता हूं कि हमारी टीम अच्छा खेले। द्रविड़ ने माना कि राजस्थान का अभियान मुश्किल रहा है। इस सीजन में राजस्थान को कई कीरीब मुकाबलें में हार मिली। खास तौर पर दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ उन्हें करीबी हार मिली। दिल्ली के खिलाफ वो सुपर ओवर में हार गए थे तो वहीं लखनऊ के खिलाफ इस टीम को 2 रन से हार मिली थी।