23.1 C
New Delhi
Tuesday, March 18, 2025

IPL 2025 की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसी बातें कही, जिसको लेकर मचाई सनसनी

नई दिल्ली: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सीजन की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच के साथ होगी। वहीं पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। अय्यर को मेगा ऑक्शन में PBKS ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं बाद में उन्हें इस सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया। इसी बीच IPL 2025 की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसी बातें कही है, जिसको लेकर इस वक्त काफी बातें हो रही हैं।

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अब वो आगामी आईपीएल सीजन में भी अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अय्यर से शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या उन्हें टाइपकास्ट किया गया। लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता के बारे में पता था और खुद पर भरोसा था। आपको बता दें कि, पिछले 8 वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। उन्हें खुशी है कि उन्होंने मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा।

श्रेयस की कप्तानी में KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की। इस आईपीएल सत्र से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगामी सीजन के लिए भी अपनी प्रक्रिया सरल रखी है। उन्होंने ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करते रहे। उन्हें भरोसा था कि उनकी ईमानदारी और प्रदर्शन से फिर उन्हें मौका मिलेगा। PBKS के कप्तान ने कहा, इस दौर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने अपने कौशल पर और मेहनत की। वह नतीजे से खुश हैं क्योंकि इसके पीछे उन्होंने काफी मेहनत की है। कोच प्रवीण आम्रे सर से लेकर ट्रेनर सागर तक सभी ने मेहनत की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस ने यह भी कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, उन्हें लगता है कि वह चौथे नंबर पर सबसे सहज हैं। वर्ल्ड कप 2023 हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles