नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई और उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंचेगी या नहीं ये यूएसए और आयरलैंड के मैच पर निर्भर था, लेकिन ये मैच जैसे ही बारिश की वजह से रद्द हुआ पाकिस्तान का पत्ता भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कट गया। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम ने बेहद खास तैयारियां की थीं, लेकिन कुछ भी इस टीम के काम नहीं आया और बाबर आजम की टीम का सफल ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम का कप्तान बाबर आजम को फिर से बनाया गया था। पीसीबी की सोच थी कि अनुभवी कप्तान की कप्तानी में ये टीम कुछ कमाल करेगी और पिछले सीजन यानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उप-विजेता रही टीम कमाल करेगी, लेकिन हो गया बिल्कुल उल्टा। इस टीम को यूएसए के खिलाफ मैच गंवाना भारी पड़ गया और फिर जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम को इस देश की आर्मी के साथ ट्रेनिंग पर भेजा गया था। आर्मी के साथ ट्रेनिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जमकर शूटिंग की और हथियार चलाना सीखे। खिलाड़ियों ने पत्थर लेकर खुद को मजूबत करने के लिए पहाड़ों पर चढ़ाई की। खिलाड़ियों को कमांडो ट्रेनिंग दी गई, खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कंधे पर लादकर दौड़ने का अभ्यास किया, लेकिन ये सब कुछ इस टीम के काम नहीं आया। शायद पाकिस्तान की टीम को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए इस बड़े टूर्नामेंट के लिए इस तरह का अभ्यास कराया गया था, लेकिन ये टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ या नहीं ये सबने देख लिया।
पहली बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुआ पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड पिछले सीजन यानी साल 2022 तक अच्छा रहा, लेकिन साल 2024 में ये टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं निकल पाई। टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम के सफर की बात करें तो पहले सीजन यानी साल 2007 में ये टीम उप-विजेता रही थी और फिर 2009 में ये टीम चैंपियन बनी थी। इसके बाद साल 2010 और 2012 में ये टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2014 और 2016 में सुपर 10 में जगह बनाई थी। साल 2022 में ये टीम फिर से फाइनल तक पहुंची थी।
t20 world cup में पाकिस्तान
2007 – फाइनलिस्ट
2009 – चैंपियन
2010 – सेमी फाइनल
2012 – सेमी फाइनल
2014 – सुपर 10
2016 – सुपर 10
2021 – सेमी फाइनल
2022 – फाइनलिस्ट
2024 – ग्रुप स्टेज