नई दिल्ली। स्टोक्स का संन्यास से वापस आना मतलब बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी। वहीं, स्टार ऑलराउंडर का यह फैसला इंग्लैंड टीम में यकीनन नई जान फूंकने का काम करेगा। वर्ल्ड कप 2023 में अब इंग्लैंड पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक नजर आएगी, क्योंकि स्टोक्स कितने बड़े मैच विनर हैं यह शायद बताने की जरूरत नहीं है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेन स्टोक्स को मनाने को सफल रही है। स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला ले लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में स्टोक्स को इंग्लिश टीम में शामिल भी कर लिया है।
बेन स्टोक्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह मुश्किल परिस्थितियों से घबराते नहीं हैं, बल्कि उनका डटकर सामना करना जानते हैं। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल देख लीजिए या फिर एशेज सीरीज का वो लीड्स टेस्ट। स्टोक्स हर बार इंग्लैंड टीम के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं और उनकी यह खासियत उन्हें बाकी प्लेयर्स से अलग भी बनाती है। स्टोक्स मैच की स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और कब और कैसे गाड़ी का टॉप गेयर लगाना है यह भी वो बखूबी जानते हैं।
बेन स्टोक्स वो खिलाड़ी हैं, जो बल्ले के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में भी वरदान साबित हो सकते हैं। दरअसल, यह बात याद रखनी जरूरी है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है और यहां की पिचों पर वही गेंदबाज सफल होता है, जिसके पास वैरिएशन मौजूद हैं। स्टोक्स के पास भले ही गति बहुत ना हो, पर वह एक ओवर में छह अलग-अलग गेंद डालने की काबिलियत जरूर रखते हैं।