भोपाल। इंदौर टेनिस क्लब के उदयीमान और प्रतिभाशाली टेनिस खिलाडियों का राष्ट्रीय चैम्पियन फिनिस्टा ओपन टेनिस चैम्पियन में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें टेनिस क्लब के सचिव अनिल धूपर, बी एस छावड़ा द्वारा खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जिसमे महक जैन महिला एकल जीतकर राष्ट्रीय चैम्पियन बनी।
बालिका वर्ग -18 में रश्मिका उपविजेता रहीं ,बालक वर्ग – 16 आयु में डेनिस यादव उपविजेता, जबकि वर्ग -14 युगल में डीप मुनीम उपविजेता रहीं।