20.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

फिटनेस के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं-खेल संचालक डाॅ. थाउसेन

एडवांस फिटनेस सर्टिफिकेट कोर्स के टेªनर्स को प्रमाण-पत्र वितरित
भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग तथा गोल्ड जिम के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए एडवांस फिटनेस सर्टिफिकेट कोर्स टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालित किया जा रहा है। विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान गोल्ड जिम के सहयोग से आयोजित इस कोर्स के प्रथम बैच के 43 प्रशिक्षार्थियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने आज प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने कहा कि फिटनेस के क्षेत्र में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एडवांस फिटनेस सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं है जिन्हंे दृष्टिगत रखते हुए फिटनेस टेªनर इस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने फिटनेस के लिए संतुलित आहार को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि युवाओं को स्पोट्र्स न्यूट्रिशियन संबंधी जानकारी भी होना चाहिए ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम आने वाले लोगो को इसका लाभ दिला सकें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डाँ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles