22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भरत आनंद को मिला स्केटिंग में स्वर्ण पदक

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल के भरत आनंद ने सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन स्वर्णिम सफलता हासिल की। यहां हमारे स्केटरों ने गुरुवार को अलग-अलग इवेंटों में पांच पदक जीते हैं। इसमें एक स्वर्ण, दाे रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। आईईएस स्कूल में सभी आयु समूहों में 300 मीटर इनलाइन के इवेंट हुए। इसके अंडर-19 आयु समूह में डीपीएस भोपाल के भरत आनंद ने स्वर्ण पदक जीता। कैंपियन स्कूल के अक्षय शर्मा ने रजत और मदर टेरेसा के अनुष ने कांस्य जीता। अंडर-16 में डीपीएस सूरत के धीरज पहले, रॉक वुड स्कूल ग्वालियर के दर्शन सिंह दूसरे और आर्मी स्कूल भोपाल के निखिल खंडे तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-14 में वारेन अकादमी गुजरात के शशांक प्रथम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्वालियर के वैभव द्वितीय और यथार्थ तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-10 में भारतीय विद्या भवन के ध्रुव गुप्ता ने गोल्ड, जेएच अंबानी सरस्वती विद्या मंदिर के मलय पटेल ने सिल्वर और दक्ष ने ब्रांज मेडल जीता। अंडर-8 में स्कॉलर इंग्लिश अकादमी के नरिक पहले, डीपीएस भोपाल के रोनिक भुंजिया दूसरे और उदयपुर के सूर्य प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। इस दौरान आईईएस के चेयरमैन बीएस यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles