28.1 C
New Delhi
Monday, May 26, 2025

भाऊ साहब निवसारकर ट्रॉफी: रेस्ट ऑफ एम.पी.को हराकर भोपाल डिवीजन बना चैंपियन

भोपाल: भोपाल डिवीजन ने रेस्ट ऑफ़ एम.पी. (B) को पारी और 179 रनों से हराकर बी.एन.ट्रॉफी मे चैंपियन बनने का बड़ा गौरव प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच भोपाल डिवीजन के नैतिक जैन और आरव मसीह को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने इस जीत को बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा हमारी टीम के युवा क्रिकेटरों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। पूरी टीम और कोच मैनेजर को बहुत-बहुत बधाई।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी.एन. ट्रॉफी अंडर 15 बॉयज इंदौर के एमराल्ड हाइट्स स्कूल मैदान में 18 मई से 20 मई तक खेले गए रेस्ट ऑफ़ एम.पी.( B)और भोपाल डिवीजन के बीच तीन दिवसीय मैच के तीसरे व अंतिम दिन रेस्ट ऑफ़ एम.पी. ने अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 24 रनों से आगे खेलते हुए 49.2 ओवरों में 75 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।बल्लेबाजी में अरनव शारदा ने 26 रन और पारस कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए नैतिक जैन ने 18 ओवर में 12 मैडन 19 रन देकर 6 विकेट, अरनव पुंधीर,रुद्र प्रताप सिंह तोमर ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

इससे पहले भोपाल डिवीजन ने पहली पारी में 279 रनों की बढ़त प्राप्त क़ी। रेस्ट ऑफ़ एम. पी. (B) ने फॉलोआन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवरों में 90 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।बल्लेबाजी में लकी मेहरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे एवं शुभ शर्मा ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए अंजेश पाल ने 13.5 ओवरों में 2 मैडन 40 रन देकर 7 विकेट लेकर उत्कृष्ट गेंदबाजी की, रुद्र प्रताप सिंह तोमर,अरनव पुंडीर और रुद्र टेंगूरिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किया |

अंडर 15 भाऊ साहब निवसारकर ट्रॉफी में चैंपियन बनने पर बी.डी.सी.ए. के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा,कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर धाकड़,उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, सहसचिव शांति कुमार जैन, अंडर -15 के चैयरमेन अविनाश पाठक, सिलेक्टर्स और कोच अभिषेक सिंह, मैनेजर सुभाष बोराना ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles