भोपाल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव की अगुवाई में खेल रही भेल ब्वायज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाखा इलेवन को 34 रनों से हराते हुए विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। एक अन्य मुकाबले में तारिक इलेवन ने भी जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुॅंची। प्रतियोगिता एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर खेली की जा रही है।
आज मैचों के पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन पार्षद व बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा तथा खिलाडियों से उनका स्वागत किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव की अगुवाई वाली भेल ब्वायज ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 93 रन बनाए। जिसमें योगेश पाण्डे ने 27, आशु ने 24 व मनोज का 16 रनों का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाखा इलेवन टीम 6 विकेट पर 59 रन ही बना सकी। विजेता टीम से राम ने 2 विकेट लिए। एक अन्य मुकाबले में तारिक इलेवन ने आरएस क्लब को हराया।