भोपाल। बीएचईएल ने ईनामी भोपाल वालीबॉल लीग नाइट टूर्नामेंट की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उसने फाइनल मुकाबले में मप्र पुलिस को 3-1 से हराया। कोटरा सुल्तानाबाद के मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों के बीच रोमांचक फाइनल मैच देखने को मिला। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में आरसीसी भोपाल ने आर्मी बैरागढ़ पर 2-1 से जीत दर्ज की। सांसद आलोक संजर, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक, अमित सबरपाल और प्रणव मजूमदार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अनिल पाटील, मयूर श्रीवास्तव, मानू एवं राहुल जाधव उपस्थित थे। विजेता टीम को 25 हजार, उपविजेता को 20 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।